मुख्य समाचारः 23 जून, 2025 की सुर्खियां
-
*1. ‘आप’ ने पंजाब, गुजरात में दो सीट बरकरार रखीं, केरल में यूडीएफ ने वाम
मोर्चा से नीलांबुर सीट छीनी*चार राज्यों में हुए विधानसभा उपचुनावों में
सोमवार को ...
2 months ago
चलिए अच्छा है, हवा के साथ माटी की खुशबू का रिश्ता तो शाश्वत है, होना ही चाहिए..ताजिंदगी, तमामम उम्र लोग ऐसे रिश्ते की तलाश में निकाल देते हैं... और तुर्रा ये कि मिल भी नहीं पाता।
ReplyDeleteहवाओं के लम सी खूबसूरत अहसास में सनी पोस्ट. शुर्किया.
ReplyDelete---
हमारी ही मुठ्ठी में आकाश सारा,
जब भी खुलेगी चमकेगा तारा,
कभी ना ढले जो, वो ही सितारा,
दिशा जिस से पहचाने संसार सारा।
---
आपको दुनिया जाने-पहचाने ...ढेरों दुआएं...
--
हवा के साथ मेरा नया रिश्ता जुड़ा है मैने उस एहसास को छुआ है जिसने मुझे मेरी खुशबू से रु ब रु कराया है ..,
ReplyDeleteजो हवा पहाड़ पर थी वो मैदान में भी है
और हवा तो सबके इर्द गिर्द होती है ...,
आप् जिस हवा कि बात कर रहीं हैं
वोः कोई खास है ,शायद कुछ अलग है ..
अभिनंदन आपका स्वागत है ...
मैदानी और पहाडी दोनों जगह मेरा बसर है ..
संगीत में रूचि है तो मेरे म्युझिकल ब्लोग्स जरुर देखें,तथा youtube पर mastkalandr सर्च करें और प्यारे प्यारे गानों का मज़ा लें ... मक्
किसी ने कहा है कि-
ReplyDeleteखूशबू तेरे बदन की मेरे साथ साथ है।
कह दो जरा हवा से तन्हा नहीं हूँ मैं।।
सादर
श्यामल सुमन
09955373288
मुश्किलों से भागने की अपनी फितरत है नहीं।
कोशिशें गर दिल से हो तो जल उठेगी खुद शमां।।
www.manoramsuman.blogspot.com
shyamalsuman@gmail.com
सुंदर अति सुंदर लिखते रहिये .......
ReplyDeleteआपकी अगली पोस्ट का इंतजार रहेगा
htt:\\ paharibaba.blogspost.comm
आज हवा के साथ मेरा नया रिश्ता जुड़ा है मैने उस एहसास को छुआ है जिसने मुझे मेरी खुशबू से रु ब रु कराया है
ReplyDeleteआपके शब्द.........उनका संयोजन...........सुन्दर है..........लिह्ना भी एक कला है जिसको आप बाखूबी जानती हैं. लिखते रहिये
Apni khushi mein hamein bhi shamil samjhein, Swagat.
ReplyDeleteउजाले को पी अपने को उर्जावान बना
ReplyDeleteभटके लोगो को सही रास्ता दीखा
उदास होकर तुझे जिंदगी को नही जीना
खुला गगन सबके लिए है , कभी मायूश न होना
तुम अच्छे हो, खुदा की इस बात को सदा याद रखना....
दिलचस्प ..... अंदाज़ अच्छा है
ReplyDeleteब्लॉग जगत में और चिठ्ठी चर्चा में आपका स्वागत है . आज आपके ब्लॉग की चर्चा समयचक्र में ..
ReplyDeleteaaiye ji, aapka bhi swagat hai aapko bhi padhege, hamara to kam hi yahi hai.
ReplyDelete------------------------------"VISHAL"